December 24, 2024

हरियाणा में 3 और 4 दिसंबर को आयोजित होगी एचटेट परीक्षा, 26 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

Chandigarh/Alive News: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटेट)की डेट शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दी है। परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को आयोजित होनी है। इस परीक्षा में राज्यभर में 3 लाख 5 हजार 717 अभ्यर्थी शामिल होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्यभर में 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकल रोकने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

172 विशेष उड़नदस्तों का होगा इंतजाम
नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 172 विशेष उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी, कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है।

26 को जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर 26 नवम्बर से जारी किए जाएंगे। गत वर्ष की भांति इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की पैनी निगाहें प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार बनी रहेगी। अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी

डीईओ ऑफिस में होगा कंट्रोल रूम
दो से 4 दिसंबर तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क बनाए रखेंगे।

पहचान पत्र बोर्ड ने जारी किए
प्रदेशभर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बायोमेट्रिक, फ्रिस्किंग व CCTV प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने जरूरी हैं।

ये रहेगा शेड्यूल
तीन दिसंबर (शनिवार) को लेवल-3 (PGT) की परीक्षा शाम के सत्र में 3.00 बजे से 5.30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 327 परीक्षा केंद्रों पर 95493 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 4 दिसंबर (रविवार) को सुबह के सत्र में 10.00 बजे से 12.30 बजे तक लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 504 परीक्षा केंद्रों पर 149430 एवं शाम के सत्र में 3.00 बजे से 5.30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षा में 215 परीक्षा केंद्रों पर 60794 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।