November 18, 2024

एडीसी अपराजिता ने किया गोपाल गौशाला का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: एडीसी अपराजिता ने बड़खल सूरजकुंड रोड स्थित गोपाल गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौवंश सेवा करना पुण्य का काम होता है। इस दौरान उन्होंने गौशाला में रहने वाली गायों के चारे से लेकर उनके रहन-सहन की व्यवस्था की बारीकि से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गौ वंशों के रखरखाव की स्थिति देखी और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि गौशालाओं में गोवंश को सर्दी से बचाने के उचित इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा गाय के खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। समय-समय पर उनके चारे की व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य की जांच करते रहे, ताकि गौशाला में रहने वाली गायों को कोई परेशानी न हो।

इसके साथ ही एडीसी अपराजिता ने डी प्लान के तहत किए गए विकास कार्यों का गांव बड़खल में छोटी मस्जिद के पास वाले रोड का निरिक्षण किया। उन्होंने कहाकि बडख़ल गाव में हो रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। गांव के विकास के लिए कोई कमी नही छोड़ी जाएगी।