New Delhi/Alive News: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाके में देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री लुढ़क कर 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है इस सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी होगी व सर्दी की ठिठुरन बढ़ेगी।
राजधानी में रविवार सुबह धुंध छाई रही व अधिक सर्दी महसूस की गई। दिनभर धूप निकली रही। उसके बावजूद इसके तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 90 फीसदी रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बन रहा है।
ऐसे में अगले कुछ दिनों में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का अधिक अहसास कराएंगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में धूप निकलने के साथ अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। विभाग के मुताबिक, सप्ताह के अंत तक अधिकतम पारा 27 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान है।