May 17, 2025

मुख्यमंत्री जिले में 20 नवंबर को करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 नवंबर रविवार की सुबह 11 बजे स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई दो परियोजनाएं शहर के लोगों को समर्पित करेंगे। जलघर से जुड़ी दोनों परियोजनाओं की सभी तैयारियां पूरी ली गई है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एमसीएफ तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण से जुड़ी स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़े सेक्टर 22-, सेक्टर -23 व संजय कॉलोनी के बुस्टिंग स्टेशन, जलघर का उद्घाटन करेंगे। वहीं अनखीर चौक से दिल्ली बार्डर तक स्पेशल नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे।