November 6, 2024

पराली के कारण एनसीआर शहरों की हवा पहुंची बेहद खराब श्रेणी में

New Delhi/Alive News: बीते 24 घंटे में दिल्ली समेत उत्तर भारत में लगातार पराली जलने के कारण एनसीआर के शहरों की हवा खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में दर्ज की गई है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 289 और गुरुग्राम का एक्यूआई 264 रहा।

वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ने के साथ अगले 24 घंटे में हवा की सेहत बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बने रहने का भी पूर्वानुमान है।

केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर भारत में पराली जलने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में 11 फीसदी हिस्सेदारी रही। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक पंजाब में 701 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। हरियाणा में 108, उत्तर प्रदेश में 66, मध्य प्रदेश में 524 व राजस्थान में 55 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं दिल्ली में एक भी स्थान पर पराली की घटना दर्ज नहीं की गई।

वहीं पीएम 2.5 से छोटे कणों की पीएम 10 में 56 फीसदी हिस्सेदारी रही। पीएम 10 का स्तर 219 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर व पीएम 2.5 का स्तर 123 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया।