Faridabad/Alive News: पंचायत चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं और फरीदाबाद पुलिस के 2500 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मतदान के लिए फरीदाबाद के 99 गांव की 100 पंचायत में 311 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिसमे मतदान केंद्रों को सामान्य, सेंसिटिव और हाइपरसेंसेटिव वर्गों में बांटा गया है। इसमें से 52 जगहों को सेंसिटिव और हाइपरसेंसेटिव की श्रेणी में रखा गया है। 18 गांव में बनाए गए 90 सेंसिटिव मतदान केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा का घेरा रहेगा जिसमे प्रत्येक गांव में 1 इंस्पेक्टर पूरी फोर्स के साथ अलग से मौजूद रहेंगे।
चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा 20 से अधिक पुलिस नाके लगाए जाएंगे। फरीदाबाद पुलिस ने हथियार लाइसेंस धारकों को हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए हैं और फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष अवैध हथियार के 519 मुकदमे दर्ज करके अवैध असले को कब्जे में लिया है।