November 24, 2024

सीएम एलान के बाद मचा घमासान, चुनाव आयोग ने 18 जिलों से हटाई आचार संहिता

chandigarh/Alive News: राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार तीसरे चरण में जिन चार जिलों में पंचायत चुनाव होने है केवल उन्हीं में आचार संहिता लागू रहेगी, बाकी 18 जिलों में लागू आचार संहिता को वापस ले लिया गया है। फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में आचार संहिता लागू रहेगी। क्योंकि यहां 22 और 25 नवंबर को वोटिंग होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के इस फैसले को सीएम मनोहर लाल के झज्जर में नई पंचायतों के लिए 100 करोड़ के ऐलान से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए CM पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

इन जिलों से हटी आचार संहिता
जिन जिलों में आचार संहिता हटाने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सरकार को लेटर लिखा है कि उनमें भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले शामिल हैं। आचार संहिता हटने के बाद अब सरकार इन जिलों में नए विकास कार्य शुरू करवा सकती है।

तीसरे चरण का शेड्यूल
हरियाणा में तीसरे चरण में फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद के पंचायती राज चुनाव होने हैं। चारों जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, प्रदेशभर की कुल 22 जिला परिषदों और 143 ब्लाक समिति के परिणाम 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल कुछ दिन पहले झज्जर कार्यक्रम में गए थे। वहां उन्होंने कहा कि नई चुनी पंचायतों को 100 करोड़ रुपया देंगे। इसको लेकर सियासी घमासान मच गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की चेतावनी दी। हालांकि, चुनाव आयोग ने तर्क दिया कि जहां चुनाव हो चुके, वहां ऐसे ऐलान आचार संहिता की घोषणा नहीं लेकिन अब अचानक आचार संहिता हटा ली गई।