November 23, 2024

विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: विश्व मधुमेह दिवस पर लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के सौजन्य से 100 से भी ज्यादा युवाओं ने जनेश्वर मिश्रा पार्क मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

विपिन अग्निहोत्री और उनकी टीम ने जागरूकता शिविर के माध्यम से यह बताया कि मधुमेह ने पूरी दुनियां में करोड़ों लोगों को शिकार बना रखा है।

विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि मधुमेह रोग के लक्षण प्यास व अधिक पेशाब आना, अधिक भूख लगना, थकान तथा हाथ पैर में झुनझुनी है। इसके अलावा घाव का ठीक न होना, उक्त रक्तचाप भी इस बीमारी का एक कारण है।

शिविर में आए युवाओं ने भिन्न-भिन्न माध्यमों से लोगों को यह जताया कि इस बीमारी से बचने के लिए लोग मीठे पेय पदार्थों का सेवन न करें। व्यायाम करें तथा धूम्रपान तथा शराब के सेवन से बचें।