November 6, 2024

जवाहर कॉलोनी जलघर में मोटर फूकने से रैनीवेल का हजारों गैलन पानी बर्बाद, कालोनी में पानी की सप्लाई ठप होने से लोग परेशान

Faridabad/Alive News: जवाहर कॉलोनी स्थित जलघर के बूस्टर की मोटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण रेनीवेल से बूस्टर में सप्लाई होने वाला मीठा पानी पूरे जलघर में भर गया है। जलघर पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है। जलघर में तैनात ऑपरेटर और स्थानीय निवासी कई बार मोटर ठीक कराने की शिकायत नगर निगम अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

दरअसल, जवाहर कॉलोनी जलघर में 10 लाख गैलन और 3 लाख गैलन के दो बूस्टर बने हुए है। इस बूस्टर से जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, खंड ए और बी, नंगला रोड़ आदि कॉलोनियों में पानी की सप्लाई होती है। लेकिन मोटर खराब होने के कारण पिछले पांच दिनों से सारा पानी जलघर में हुआ है। इसके अलावा जलघर के पास एक प्राथमिक पाठशाला भी है। जलघर का पानी स्कूल परिसर तक जा पहुंचा है। ऐसे में बच्चों को भी स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्या कहना है लोगों का
कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई ना होने के कारण हमें टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। 700 से एक हजार रुपए के बीच पानी का एक टैंकर आता है। उसमें भी गुजारा करना लोगों के लिए भारी पड़ता है और जल घर में लाखों क्यूसेक पानी को निगम अधिकारियों ने न्यू ही बहा दिया है।

  • किशन सिंह, स्थानीय निवासी।

सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके है और जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं है। जलघर में छह नवंबर से मोटर फुकी हुई है और जेई, एसडीओ जलघर में बने ऑफिस में ही बैठते है। उनको दिखाई नही दे रहा की जनता प्यासी मर रही है और कई कोस से रेनीवेल के माध्यम से बूस्टर में पहुंच रहा पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि जनता परेशान ना हो।
रत्नपाल, समाजसेवी।

क्या कहना है ट्यूबवेल का
6 नवंबर को जलघर में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से बूस्टर में चल रही मोटर खराब हो गई। जिसके कारण कॉलोनियों में बूस्टर से पानी की सप्लाई बंद हो गई लेकिन पीछे से रेनीवेल का पानी लगातार बूस्टर से बूस्टर फुल हो गया। जिसके कारण बूस्टर का पानी पूरे जलघर में भर गया है। मैने इसकी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है और आज कर्मचारी ट्यूबवेल को ठीक करने में लगे है।
मनीराम, ट्यूबवेल ऑपरेटर।

क्या कहना है अधिकारी का
रेनीवेल से शहर के बूस्टर तक पानी सप्लाई का काम एफएमडीए का है। हम कई बार एफएमडीए अधिकारियों को रेनीवेल का पानी बंद करने के लिए कह चुके है। लेकिन वह लिखित में जवाब मांग रहे है। बूस्टर की मोटर हम ठीक करवा रहे है।

  • ओपी कर्दम, एक्सियन नगर निगम

क्या कहना है एफएमडीए अधिकारी का
जवाहर कॉलोनी जलघर में पानी भरा हुआ है। इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है तो हम जल्द इस समस्या का समाधान कर देंगे।
सुधीर राजपाल, सीईओ एफएमडीए।