November 6, 2024

हरियाणा के नौ जिलों में दूसरे चरण के मतदान शुरू, रात तक घोषित होंगे नतीजे

Chandigarh/Alive News: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया है। कुल 12519 सीटों पर 35229 प्रत्याशी हैं। 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता अपनी पंचायत चुनेंगे। 5963 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं। सोनीपत, सिरसा व रोहतक में सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू होगी और रात तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।

उम्मीदवार पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देख सकते है। ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। दूसरे चरण के ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए 9 नवंबर को मतदान हो चुका है, जिसके नतीजे 27 नवंबर आएंगे।