November 17, 2024

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 14वां स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 14वां स्थापना दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सावित्री विद्यादर्शन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की चेयरपर्सन दर्शना यादव ने केक काटा। 14 साल पहले नौ नवंबर 2009 को स्कूल की नींव रखी गई थी।

चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में स्थापना वर्ष से ही बेटियों के एडमिशन निशुल्क किए जा रहे हैं। निर्देशक दीपक यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण परिवेश में शहरी स्कूलों वाली शिक्षा और सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। हमारे यहां पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

स्कूल परिसर में क्रिकेट, आर्चरी, ताइक्वांडो, कबड्डी, फेंसिंग और स्केटिंग की अकादमी स्थापित की हैं जहां से बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर पदक जीत रहे हैं। इस अवसर पर निर्देशक शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, वाइस प्रिंसिपल योगेश चौहान, वरिष्ठ शिक्षिका पूजा शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।