November 7, 2024

फरीदाबाद का एक्यूआई पहुंचा 351, एनआईटी सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

Faridabad/Alive News: शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ मंगलवार को पूरे दिन आसमान में धुंध छायी रही। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 351 तक पहुंच गया। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। आज फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं फरीदाबाद का न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप रहा सबसे प्रदूषित इलाको में शामिल रहा।

बता दें, कि शहर में प्रदूषण बढ़ने के साथ प्रशासन के दावे हवा में नजर आ रहे है। वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए हाल ही में नगर निगम की 41 टीमें गठित की गई है। लेकिन योजनाओं की तरह सभी टीमें कागजों में ही काम कर रही है। क्योंकि 41 टीमों ने शहर में अब तक एक भी चालान नही किया है। प्रदूषण का बढ़ता ग्राफ बुजुर्गों और बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

न्यू इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का एक्यूआई 412 रिकार्ड किया गया। हैरानी की बात यह है कि इस बात की जानकारी होने के बाद भी न्यूटाउन एरिया में प्रदूषण कम करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा। प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों में चल रहे हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिए बर्निंग, खुले में निर्माण सामग्री रखने और कूड़ा फैलाने से रोकने के लिए 41 टीमों का गठन किया गया है बावजूद एक भी चालान नहीं हो पाया है।

मंगलवार की शाम पांच बजे बल्लभगढ़ का एक्यूआई 312 और फरीदाबाद का 351 रिकार्ड किया गया। इनमें सबसे खराब स्थित न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप की रही। इसके अलावा सेक्टर 16ए के आसपास का एक्यूआई 382, सेक्टर 11 के आसपास का 378 और सेक्टर 30 के आसपास का एक्यूआई 232 रिकार्ड किया गया।