November 7, 2024

हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो रहा सफल: मुख्यमंत्री

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में हरियाणा एक बार फिर देश में डंका बजाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस अभियान की तारीफ की।

कोविड के कारण किन्ही कारणों से प्रदेश के कई जिलों में लिंगानुपात में काफी गिरवाट आई है। इस लिंगानुपात को सुधारने के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल करके ग्रास रूट पर कार्य करना सुनिश्चित करें। शहरों में आँगन बाङी स्तर और गावों में ग्राम स्तर पर कमेटियां गठित करें।

सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल गत सायं वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला उपायुक्तो, पुलिस अधीक्षकों, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।

डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी आपस में रणनीति बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के कार्य को गंभीरता से करें। इस कार्य को हल्के में ना लें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे जो लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रुण लिंग की जांच आदि करते पाए जाते हैं, उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले 02 साल से प्रदेश में लिंगानुपात के क्षेत्र में कई जिलों में गिरावट आई है।