Faridabad/Alive News: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहण सभा की ओर से शनिवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 15 जोड़ों की शादी करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामचंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अति वशिष्ठ अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिकरत करके समारोह का ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से समाज को सवा पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस दौरान मूलचंद शर्मा ने कहा कि जांगिड समाज आए दिन जरूरतमंद लोगों की सेवा करता है। आए दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाकर सभी के लिए समाज में एक मिशाल पेश करता है। सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि उनको अपने समाज पर गर्व होता है।
कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से आए जांगिड़ समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समाज के सदस्यों ने सभी जरूरतों का सामान वर वधू को दिया। सामूहिक विवाह में दूल्ले घोड़ी पर चढक़र बैंड बाजे के साथ बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने के पहुंचे। सभी ने रस्म रिवाज के साथ फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। अलग-अलग राज्यों से आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर जिला प्रधान चरणपाल जांगड़ा, सचिव राजेंद्र जांगड़ा व कार्यकारिणी ने स्वागत किया। सभी लोगों ने मिलकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।