December 25, 2024

गौरक्षा जागरूकता रैली को लेकर बैठक का आयोजन

Faridabad/Alive News : लीव फॉर नेशन गौ रक्षक संगठन द्वारा फरीदाबाद के रोजगार्डन में 17 जुलाई को होने वाली गौरक्षा जागरूकता रैली के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में फरीदाबाद की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं मिशन जागृति, मानव एकता परिषद, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति, जयहिन्द सेवा दल, महारानी सिद्धपीठ काली मंदिर, श्रीआदि गौड ब्राह्मण समाज, युवा ब्राह्मण शक्ति दल, मानव सेवा दल, पूर्वांचल सेवा समिति, रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन, विश्व ब्राह्मण संघ आदि संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

लीव फॉर नेशन गौ रक्षक संगठन के संयोजक अनिल कौशिक ने 17 जुलाई को एन.आई.टी. दशहरा मैदान से शुरू होने वाली गौरक्षा जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद की सभी सामाजिक एवं धार्मिक से अपील की कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर रैली को सफल बनाने में सहयोग दें। वहीं उन्होंने शहर में घूम रही गायों को गऊशालाओं में पहुंचाने के लिए सरकार से विचार-विमर्श को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि गाय बचाओ, देश बचाओ। कार्यक्रम में भारत सरकार से गाय माता को राष्ट्रमाता का