December 26, 2024

अनंगपुर गांव में चाकुओं से गोदकर की युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: गांव अनंगपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने गौरव नाम के युवक पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्डम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया और मृतक के भाई सोनू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के भाई सोनू ने बताया कि रात को आरोपी अंकित ने फोन करके सोनू व उसके परिजनों को गालियां दी थी, उस समय तो परिजनों ने जैसे तैसे दोनों को शांत करवा दिया था। आज सुबह सोनू तथा गौरव नया ऑटो खरीदने के लिए घर से निकले और अनंगपुर बस स्टैंड पर रुके थे। उसी दौरान अंकित तथा उसके दो तीन अन्य साथी वहां पहुंचे और आरोपी अंकित ने चाकू से गौरव की छाती पर कई वार किए और सोनू के साथ मारपीट की।

जिसके बाद लोगों की भीड़ गौरव को बचाने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गए, इलाज के लिए गौरव को एशियन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।