November 18, 2024

सीएम खट्टर के आदेश के बाद इन पांच जिलों में नही बने सीईटी एग्जाम सेंटर, पढ़े खबर में

Chandigarh/Alive News: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 एग्जाम को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कुछ आवेदकों को अल्टीमेटम दिया है। एचएसएससी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के मुताबिक आवेदन के समय कुछ अभ्यर्थियों ने फिक्स साइज की फोटो नहीं दी है। इस कारण से उनके एडमिट कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है।

एचएसएससी की ओर से ऐसे आवेदकों के लिए गलती सुधारने के लिए शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। लेकिन एचएसएससी का सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थी फोटो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। जिस वजह से उनके लिए एडमिट कार्ड की मुश्किल खड़ी हो गई है। जिसके बाद अभियार्थियों के लिए एचएसएससी ‎ने 1800 572 8997 टोल फ्री नंबर जारी किया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है। onetimeregn.haryan.gov पर जाकर अभ्यर्थी अपनी गलती सुधार सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस पोर्टल के जरिए अपनी नवीनतम 2 बाई 2 इंच की रंगीन फोटो डाउनलोड करनी होगी। इस काम के लिए उनके पास अभी कुछ घंटे ही बचे हुए हैं।

बुधवार से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
5 और 6 नवंबर को होने वाली CET परीक्षा के लिए बुधवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे। इस एग्जाम के जरिए 26 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस एग्जाम का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जा रहा है।

इन जिलों में नही होंगे एग्जाम सेंटर
इन 5 जिलों में एग्जाम सेंटर न बनाने का फैसला लिया गया था। इसकी वजह नकल है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करा रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राज्य के पांच जिलों में एग्जाम सेंटर बनाने से मना कर दिया है। इन जिलों में रोहतक, जींद, नूंह, दादरी और झज्जर शामिल हैं।

जल्द होगी परिणाम की घोषणा
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर ने बताया है कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा है। इस बार NTA को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का परिणाम भी जल्द आ जाएगा। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने के भीतर ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा किराया
सीएम मनोहर लाल ने CET एग्जाम के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि अभ्यर्थी अपना एडमिड कार्ड दिखाकर बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लोगों से अपील की है कि एग्जाम की डेट पर आम लोग रोडवेज बसों के बजाय अन्य वाहनों का प्रयोग करें। इससे छात्र छात्राओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो।