December 19, 2024

हरियाणा के नौ जिलों में मतदान हुए शुरू, लोगों में दिखा उत्साह

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में प्रथम चरण के लिए नौ जिलों में बुधवार को सरपंच-पंच पद के लिए मतदान शुरू गया है। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक कैथल के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में पुलिस तैनात की गई है। खेड़ा में सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल तैनात है। शांतिपूर्वक मतदान के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। डीएसपी सज्जन कुमार द्वारा चुनाव में सुरक्षा पहलुओं की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है।