November 23, 2024

दिल्ली एनसीआर की हवा हुई जहरीली, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

New Delhi/ Alive News:मौसम में बदलाव होने की वजह से सोमवार को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। विशेषज्ञों ने इसके लिए मौसमी दशाओं में होने वाले बदलाव को जिम्मेदार बताया है। हवा के गंभीर होते ही दिल्ली-एनसीआर में और पाबंदियां लागू हो जाएंगी। बीते 24 घंटे में शनिवार के मुकाबले औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कमी आई है। इस समय दिल्ली समेत एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली के एक्यूआई में 45 अंकों की कमी आई है। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 397 दर्ज किया गया था, जबकि रविवार को यह घटकर 352 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रहा। वहीं, शनिवार को फरीदाबाद की हवा 400 एक्यूआई के साथ गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई थी, जो कि रविवार को 383 के साथ बेहद खराब रही है। इसी तरह अन्य शहरों की हवा के एक्यूआई में भी कमी आई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार को हवा की रफ्तार बढ़ने और वेंटिलेशन इंडेक्स समेत अन्य मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से बीते एक दिन के मुकाबले हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। रविवार को हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पूर्वी और रफ्तार आठ से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

पराली के धुएं बन रहे सबसे बड़ा कारण
दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में लगातार पराली के धुएं के हिस्सेदारी दर्ज हो रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक बीते 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम भारत में 1761 पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं, जिससे उत्पन्न होने वाले प्रदूषकों की पीएम 2.5 में 26 फीसदी हिस्सेदारी रही है। यह इस सीजन में सबसे अधिक है।