Faridabad/Alive News: सूर्य ग्रहण समाप्त होने बाद ही शहर के लगभग सभी मंदिरों के कपाट खुले और गोवर्धन पूजा तैयारी शुरू हो गई। भगवान गोवर्धन की पूजा करने के लिए व उनकी प्रतिमा बनाने के लिए जगह जगह से गोबर एकत्रित करने की कवायद शुरू हुई तो वहीं दो साल के बाद इस त्योहार को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।
गोवर्धन पूजा को लेकर जगह जगह अन्नकूट के भंडार तैयार किए जा रहे है जहां पर कढ़ी, बाजरा, चावल पूरी सभी प्रकार की हरी सब्जियों को मिलाकर प्रसाद तैयार किया जाएगा। इसके अलावा विश्वकर्मा की पूजा को लेकर भी उद्योगों में भी भंडारे आदि का आयोजन किया जाएगा और साथ ही साथ कल पुर्जों और मशीनों की भी पूजा की जाएगी। मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद सुबह से ही वितरण होना शुरू हो जाएगा, जिसमें कड़ी बाजरा पूरी बनाई जाएगी।