Faridabad/Alive News: पिछले छह माह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे नंगला एंक्लेव के लोगों ने सोमवार को रोड़ जाम कर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय विधायक से लेकर नगर निगम प्रशासन तक शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या के बारे में विधायक नीरज शर्मा को कई बार शिकायत दी जा चुकी है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हंगामा करने पर नगर निगम के एक्सियन और जेई आकार टैंकर से सड़क पर भरे सीवर का पानी निकला देते है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर सड़क सीवर के गंदे पानी से भर जाती है। यही नहीं स्थानीय लोग ज्वाइंट कमिश्नर गौरव अंतिल से भी मिलकर समस्या बता चुके हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।
क्या कहना है अधिकारी का
नगला में सीवर ओवरफ्लो होता है, लेकिन समय समय पर सड़क से सीवर का गंदा पानी साफ करवा दिया जाता है। वहीं कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए सड़कों को जाम करके बैठ जाते हैं और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हैं, जो गलत है।
ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता नगर निगम।