November 23, 2024

एडल्ट डिवाइन कोर्ट सोसायटी के लोगों को वाणिज्य बिजली बिल से मिली निजात

Faridabad/Alive News: जनता दरबार कार्यक्रम में सेक्टर-76 एडेल डिवाइन कोर्ट सोसायटी निवासी अभिषेक ने मुख्यमंत्री के सामने बिजली निगम द्वारा वाणिज्यिक दर दी जा रही बिजली की शिकायत रखी। स्थानीय निवासी अभिषेक ने मुख्यमंत्री के समक्ष दी शिकायत में बताया कि उनकी सोसायटी में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इसकी शिकायत यह कई बार बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता से की है। लेकिन ग्रेफ वासियों को कोई राहत नहीं मिली।

हालांकि, बिजली निगम आज भी वाणिज्यिक दर से उन्हें बिजली दे रहा है। शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने घरेलू दर पर बिजली आपूर्ति के बिल भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही बीपीटीपी के खिलाफ आ रही कई शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मामलों की अलग से सुनवाई की जाएगी। मौके पर ही शिकायतों का समाधान किया जाएगा। मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और सभी विधायक व सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।

चोर सुन हैरान हुए सीएम
जनता दरबार में मिर्जापुर गांव के त्रिलोक चंद ने बिजली निगम के अधिकारियों को चोर कह दिया। जिस पर सितम हैरान रह गए और उन्होंने त्रिलोक चंद से कई बार चोर शब्द बुलवाया। इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों से पूछा कि कैसा लगता है चोर शब्द सुनकर। इसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो।

जनता दरबार में एक पीड़ित मुख्यमंत्री के सामने बिजली निगम द्वारा बार-बार अपने बिजली कनेक्शन काटे जाने कि शिकायत लेकर पहुंचा जहां अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता पर करीब 32 हजार रूपये का विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया है इस पर मुख्यमंत्री ने पीड़ित को 32 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष देने का ऐलान किया और अधिकारियों को बिजली कनेक्शन जोड़ने के आदेश दिए।

अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ को फटकार लगाई और कहा, आपकी आंखें बंद है लेकिन मेरी आंखें खुली हैं। सीएम ने मीटर रीडिंग लेने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।