November 17, 2024

पिछले छह माह से कृषि विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नही मिला वेतन, कैबिनेट मंत्री से लगाई गुहार

Faridabad/Alive News : कृषि विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और वेतन दिलवाने की मांग की। इसके अलावा कर्मचारियों ने बताया कि विभाग ने अब तक इन कर्मचारियों को हरियाणा कौशल विकास निगम में पंजीकृत भी नहीं कराया है।

कर्मचारियों के अनुसार वर्षों से कृषि पर्यवेक्षक, कृषि विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत हैं। लेकिन इन्हें पिछले 6 माह अप्रैल से सितंबर से मासिक वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि त्यौहार सिर पर है। ऐसे में कैसे परिवार चलाएं। उनका ये भी आरोप है कि अप्रैल महीने में न तो वेतन में बढोतरी की गई और न ही उनका कोई ईपीएफ काटा जा रहा है।