Faridabad/Alive News : सोमवार को सेक्टर 70 स्थित केएलजी सोसाइटी में देर रात कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतक के दो साथी भी साथ ही मौजूद थे। वही मृतक को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अरविंद पुत्र जगन सिंह निवासी गांव घर्रोट, जिला पलवल के रूप में हुई है।
मृतक के दोस्त मनोज से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद पहले फाइनेंस का काम करता था। करीब डेढ़ साल पहले ही उसने जेसीबी, हाइड्रा आदि खरीदकर बल्लभगढ़ में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम शुरू किया था। रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक शादीशुदा है। इनके तीन बच्चे भी हैं।
सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि केएलजी सोसाइटी सेक्टर 70 में एक कार में गोली चली है। उसके साथी घायल व्यक्ति को सर्वाेदय अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अरविंद कुमार (65) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि लाईसेंसी पिस्टल से युवक के सिर में गोली मारी गई है। घटना के वक्त कार में मृतक के साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे। वही दोनों उसे अस्पताल भी लेकर गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक केएलजी सोसाइटी में ही फ्लैट ले रखा था। उसी में पांच लोग एक साथ रहते थे।