Faridabad/Alive News: जलभराव शहर के लोगों के लिए जी का जंजाल बनकर उभर रही है, निगम अधिकारियों से समस्या के संबंध बार-बार शिकायत कर थक चुके लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा खराब हालात एनआईटी के हैं, आलम यह है कि गंदगी और जलभराव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
स्मार्ट सिटी की कलॉनियों से लेकर पॉश इलाकों के लोग इन दिनों सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। शनिवार को हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रिंस स्कूल रोड पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। समस्या के समाधान को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने समस्या के समाधान के नाम पर केवल आश्वासन दिये।
हालात इस कदर खराब हैं कि गंदगी और बदबू के कारण आस पास के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अतिरिक्त सड़क पर अनगिनत गड्ढें हैं जलभराव के कारण वह दिखाई नहीं देते ऐसे में आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अधिकारियों से बार बार शिकायत कर थक चुके लोगों ने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। लोगों की माने तो जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गंदे पानी में उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो नंगला एनक्लेव पार्ट-2 प्रिंस स्कूल रोड की है। जिसमें कुछ लोग गंदे पानी से होकर एक बॉडी को लेकर स्वर्ग आश्रम लेकर जाते हुए दिखाई दिए। एक स्थानीय निवासी ने यह वीडियो बनाकर अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा की है। जिसे लोग ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं। साथ अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सेक्टर-15 ए में जलभराव से परेशानी
सेक्टर-15ए में पिछले लगभग एक महीने से जलभराव के कारण लोग परेशान हैं, स्थानीय निवासियो के मुताबिक सेक्टर में मकान नंबर 501 से लेकर 540 तक घरों के सामने नाला ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, लोगों की माने तो गंदगी के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
क्या कहना है लोगों का
सीवर जाम के कारण जलभराव की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं, गंदगी के कारण लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं, लेकिन अधिकारी मूक दर्शक बने बैठे हैं।
–रतनपाल चौहान, स्थानीय निवासी।
नंगला एन्क्लेव पार्ट-3 में जलभराव की समस्या पिछले 6 वर्षों से बनी है, पार्षद विधायक और निगमायुक्त से बार बार शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है।
–राजकुमार यादव, स्थानीय निवासी।
क्या कहना है अधिकारी का
बारिश के कारण नाला बनाने का काम रोक दिया गया है, नाले का काम अंतिम चरण पर है, जल्द लोगों को समस्या से छुटकारा मिलेगा।
-ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता।