Faridabad/Alive News : आरडब्ल्यूए सेक्टर 21सी ने हुडा स्टेट आफिसर को होटल पार्क प्लाजा के खिलाफ शिकायत देकर करीब डेढ़ एकड़ हुडा के पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर कमर्शियल गतिविधियां करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि होटल पार्क प्लाजा ने सेक्टर के पार्क के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है, जिससे सेक्टर के लोग पार्क में प्रवेश न कर सके। सेक्टर में कोई बड़ा पार्क न होने की वजह से बच्चे और बुजुर्ग इसी पार्क पर निर्भर हैं। खबर ने संबंध में होटल पार्क प्लाजा के जीएम राहुल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।
हुडा में भी की जा चुकी है शिकायत
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और स्थानीय सेक्टर वासियों ने इसकी शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में 13 मई को की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद भी लोगों ने हुडा के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप में कई बार शिकायत की है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नही है।
क्या कहना है सेक्टर के लोगों का
सेक्टर 21 सी के आरडब्ल्यूए प्रधान महेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर में होटल पार्क प्लाजा द्वारा करीब 10 वर्षों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पार्क पर कब्जा किया है। पार्क की बुकिंग शादियों और पार्टियों के लिए किया जा रहा है। जबकि पार्क लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था। कब्जे के कारण बच्चे को खेलने की जगह नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि पार्क के दोनों ओर फेंसिंग की गई है। गेट पर ताला लगा दिया जाता है। सुबह शाम सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। खेलने जाने वाले बच्चों को धमकाकर वापिस भेज दिया जाता है। यदि कोई जबरदस्ती अंदर जाने के जिद करता है तो इसके साथ बदसलूकी भी की जाती है।
होटल द्वारा पिछले दस वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है, हुडा में कई बार शिकायत की गई है, विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पार्क की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
-महेंद्र शर्मा, प्रधान, आरडब्ल्यूए सेक्टर 21सी।
होटल संचालक एचएसवीपी के पार्क पर कमर्शियल एक्टिविटी कर रहा है, प्राधिकरण में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सिक्योरिटी गार्ड मुख्य द्वार पर खड़े होते हैं, वह लोगों को प्रवेश नहीं करने देते।
-मुकेश, सेक्टर 21सी निवासी।
क्या कहना है हुडा अधिकारी का
लोगों की शिकायत मिली है, होटल ने पार्क की देखभाल ले लिए अपने अंतर्गत रखा है। इससे विभाग को किसी भी प्रकार से कोई पैसे न लिए जा रहे हैं और न ही दिए जा रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद दोबारा जांच की जाएगी।
-राजेंद्र कुमार, एडीओ, एचएसवीपी।