Faridabad/Alive News: ओसी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पिछले 39 दिनों से धरने पर बैठे बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 के लोगों नें विजयदशमी पर बीपीटीपी बिल्डर का पुतला फूंक नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सोसाइटी के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज, उप प्रधान कर्मवीर सिंह, स्थानीय निवासी जयंत महंती सहित अन्य ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर ने लोगों मूलभूत सुविधाएं देने के नाम पर उन्हें ठगा है। अपने जीवन की जमा पूंजी लगाने के बाद लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सोसाइटी में सुविधाओं के अभाव में बिल्डर ने अचानक लोगों से बिना किसी भी प्रकार से सलाह लिए मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया।
लोगों ने बताया कि सोसाइटी में बिजली पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। सोसाइटी में रहते हुए दस वर्षों से भी जायदा समय बीत गया है, लेकिन आज तक ओसी जैसी सुविधा नहीं मिली है। जिसके विरोध में बुधवार को लोगों ने सोसाइटी के मुख्य द्वार व धरना स्थल पर रावण की जगह बिल्डर का पुतला दहन किया। लोगों का कहना है कि मांगे पूरी होने के बाद ही धरना समाप्त होगा।