Faridabad/Alive News: वार्ड-9 स्थित काली मंदिर को जाने वाले 22 फुट रोड़ पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण श्रध्दालुओं का नवरात्र में मंदिर पहुंचना मुश्किल हो गया है और यहां के लोगो का रहना मुहाल हो गया है। सीवर ओवरफ्लो रहने से सड़क पर गंदा पानी छह माह से भरा हुआ है। सड़क से हर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है। यह सड़क नंगला रोड को सोहना रोड से जोड़ती है। क्षेत्र के लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों, निवर्तमान पार्षद और विधायक को दे चुके है। लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर आज महिलाओं ने नगर निगम अधिकारियों, निवर्तमान पार्षद और विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
दरअसल, 22 फुट के लोग सीवर जाम की समस्या से जूझने के साथ साथ टूटी सड़क और नाले के ओवरफ्लो होने से परेशान हैं। इतना ही नही सीवर का पानी सड़क पर भरा रहने से मैनहोल के ढक्कन और सीवर के चेम्बर तक टूट चुके है। दूसरी ओर अधिकारी और विधायक लोगों की सुनने के लिए तैयार नहीं है। वहीं आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो हो रहे है।
क्या कहना है लोगों का
अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता को देखकर लगता है कि काली मंदिर 22 फुट रोड़ एनआईटी विधानसभा का हिस्सा ही नहीं है। सड़क सालों से टूटी हुई है। सीवर ओवरफ्लो के कारण सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। जिसके कारण स्कूली बच्चे आए दिन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है।
दीक्षा, स्थानीय महिला।
बाइस फुट रोड़ के लोग सीवर ओवरफ्लो और टूटी सड़क के कारण घर में कैद होकर रह गए है। यहां की गंदगी के कारण कई परिवार मकान बेचकर चले गए हैं। पलायन करने की मजबूरी कई साल से रास्ते चलने लायक ना होना है।
सरोज चौहान, स्थानीय महिला।
क्या कहना है अधिकारी का
22 फुट रोड़ पर सीवर लाइन को जल्द साफ करवाया जायेगा और जिस सीवर के ढक्कन-चेम्बर टूट चुके है उन पर जल्द ढक्कन-चेम्बर बनवाये जाऐंगे।
-ओ.पी कर्दम, कार्यकारी अभियंता- नगर निगम।