Faridabad/Alive News: पार्क फ्लोर 2 के लोग करीब 34 दिन भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान बीपीटीपी बिल्डर के कुछ बाउंसरों ने बृहस्पतिवार की देर रात को लोगों के फ्लैटो का बिजली कनेक्शन काट दिया। फ्लैटो का बिजली कनेक्शन कटने के बाद जब लोग सोसाइटी के कंपाउंड में पहुंचे तो बिल्डर के बाउंसरों ने लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया। इसको लेकर पार्क फ्लोर 2 के लोगों ने बीपीटीपी थाने में शिकायत दी है। लेकिन बाद में पुलिस ने मामले में माफीनामा करा दिया है।
सेक्टर 76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर के आरडब्ल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज, उपप्रधान कर्मवीर सिंह, स्थानीय निवासी व शिकायतकर्ता पी.एन भट्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद लोग बिल्डर कार्यालय से 100 मीटर की दूर सोसाइटी के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। टेंट में बिजली कनेक्शन सोसाइटी से लिया गया है। बृहस्पतिवार रात 8:15 बजे बिल्डर के चार बाउंसर आए और बिजली कनेक्शन काटकर चले गए। सोसाइटी के लोगों ने विरोध किया तो 6 बाउंसर ने वहां पहुंचकर डराया धमकाया तथा धरना खत्म करने की धमकी दी। जब लोगों ने उनकी बात नही मानी तो वे बदसलूकी पर उतर आए। इसके बाद बात ना बढे तो लोग बीपीटीपी थाने चले गए। बीपीटीपी थाना प्रभारी दलबीर सिंह के सामने बिल्डर और सोसाइटी के लोग के बीच राजीनामा हो गया। इस संबंध में बीपीटीपी बिल्डर उपाध्यक्ष रोहित मोहन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
क्या है पूरा मामला
76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर सोसाइटी में करीब 672 परिवार रहते है। लोगों ने 2008 से यहां रहना शुरु कर दिया। अभी तक ओसी नहीं दिया गया है। सोसायटी में बिजली और पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। वहीं बिल्डर ने अचानक मेंटेनेंस चार्ज 1.95 जीएसटी सहित और 2.80 जीएसटी सहित बढा दिया है। मेंटेनेंस चार्ज में 44 फीसदी बढ़ोतरी से खफा और ओसी की मांग पर अड़े पार्क फ्लोर 2 सोसाइटी के लोग 27 अगस्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने अब बिल्डर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
क्या कहना है लोगों का
बिल्डर की मनमानी बढ़ती जा रही है, रात को लोगों को डराया धमकाया गया, जिला प्रशासन से गुहार है कि वह इस मामले में संज्ञान ले और कड़ी कार्यवाही करें।
-राजीव भारद्वाज, आरडब्ल्यूए प्रधान-बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2