November 18, 2024

हरी सब्जियों पर पड़ी मंहगाई की मार, गृहणियों के घर का बिगड़ा बजट

Faridabad/Alive News : तेल सस्ते होने के बाद से हरी सब्जियों की बढ़ी कीमत ने लोगों को रूला दिया है। हरी सब्जियों की बढ़ी कीमत ने भोजन का जायका व घर का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ दिन पहले तक खुदरा बाजार में 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। सब्जियों के राजा आलू की कीमत में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है।

डबुआ मंडी के आढ़ती राजू ने बताया कि खुदरा बाजार में आलू 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। मतलब अब लोगों को एक आलू दो रुपये का पड़ रहा है। एक किलो में औसत साइज के 18 से 20 आलू होते हैं। हालांकि, थोक मंडी में भी 4 रुपये की तेजी के साथ 12 से 25 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा आढ़ती बारिश की वजह से आलू के अभी और भाव चढ़ने की आशंका जता रहे हैं। आने वाले सप्ताह में आलू के भाव खुदरा बाजार में अर्धशतक लगा सकते है।

हरी सब्जियों पर पड़ी मंहगाई की मार
आढ़ती राजू के अनुसार आलू, प्याज व टमाटर के साथ हरी सब्जियों की कीमतों में भी पिछले तीन दिनों में जबरदस्त उछाल आया है। बढ़ते दाम ने तमाम घरों का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं। भिंडी, परवल, खीरा, तोरी, शिमला मिर्च, बैंगन समेत कई सब्जियां लोगों को रुला रही। डबुआ मंडी में सब्जियों का कारोबार करने वाले ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है।