News Delhi/Alive news : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। अधिकतर ट्रेनें बिहार और यूपी के रूटों पर चलेंगी। इस रूट पर करीब 36 ट्रेनों की सूची जारी की गई है।
अक्तूबर से शुरू होगा संचालन
उत्तर रेलवे से मिली जाकारी के अनुसार रलवे जिन फेस्टिव सीजन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है, उनमें से अधिकतर ट्रेनों का संचालन अक्तूबर से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन पास आते ही टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। ज्यादातर ट्रेनों में पहले ही बुकिंग हो चुकी है, ऐसे में यात्री परेशान हैं। रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक, कटरा, गया, दरभंगा, आनंद विहार, छपरा, गोरखपुर के रूटों पर अधिकतर ट्रेने चलाई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते है।