November 7, 2024

सूरजकुंड सड़क गड्ढों में तब्दील, दिसंबर माह में लगेगा तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय मेला

Faridabad/Alive News: अरावली की वादियों में लगने वाला अंतराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस साल दूसरी बार यानी दिसंबर माह में लगाया जा रहा है। ऐसे में सूरजकुंड-अनखीर सड़क की हालत काफी दयनीय बनी हुई है और लोगों के लिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले तक पहुंचना काफी कष्टदायी हो सकता है। अनखीर चौक से सूरजकुंड की ओर जाने वाली यह सड़क करीब 12 किलोमीटर लंबी है और मार्च माह में सुरजकुंड मेला लगने के करीब 9 माह पहले इस सड़क की मरम्मत की गई थी। फिलहाल इस सड़क में गहरे गड्ढ़े हैं और सड़क 9 माह में जर्जर हो चुकी है।

दरअसल, अनखीर चौक से सूरजकुंड जाने वाली सड़क की दोनो तरफ की लेन में बीच-बीचे बड़े बड़े खतरनाक गड्ढ़े हैं और आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों से हिचकोले खाते हुए गुजरते है। इन गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह शहर की प्रमुख सड़क है और लाखों वाहन इस सड़क से दिल्ली के लिए आवागमन करते हैं। सूरजकुंड मेले के दौरान तो इस सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। इस सड़क से गुरुगाम, दिल्ली व फरीदाबाद का यातायात गुजरता है। लेकिन अब इस सड़क के हालात बहुत खराब हो चुकी हैं।

गांव अनंगपुर के स्थानीय निवासी ऋषिपाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2012 में किया गया था। सड़क के नीचे से पत्थर का खनन करीब एक साल तक चला और उसके बाद सड़क का निर्माण किया गया। अब सड़क के नीचे न तो पत्थर है और न ही पक्की मिट्टी है। ऐसे में सड़क वाहनों का भार नहीं झेल पाती है। और सड़क में बार-बार गहरे गड्ढ़े हो जाते हैं। मरम्मत के बाद भी बार-बार समस्या बनी रहती है।

क्या कहना है निगम अधिकारी का
संबंधित मामले को लेकर नगर निगम चीफ इंजीनियर रामजीलाल से और निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया।