November 8, 2024

आईआईटी- एनआईटी पहला सीट आवंटन रविवार को, छात्रों के पास 763 कॉलेज ब्रांच की च्वाइस को भरने का विकल्प

New Delhi/Alive News : देश भर के आईआईटी और एनआईटी कॉलेजों में सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग द्वारा ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस साल करीब 1 लाख 91 हजार 817 विद्यार्थियों के द्वारा 01 करोड़ 89 लाख 75 हजार 588 च्वॉइस भरी गई हैं। वहीं प्रथम दौर की सीट का आवंटन 23 सितंबर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम दौर के सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 23 से 26 सितंबर के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस डिपोजिशन कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आवंटित सीट के लिए सीट असेप्टेंस फीस भी जमा कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनमें दसवीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि शामिल होंगे। इसके उपरांत विद्यार्थियों को आगे की राउंड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा।

रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी आवंटित सीट कंफर्म की जाएगी, यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो वेरीफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए नियत समय में सूचित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 27 सितंबर को शाम 05 बजे तक दस्तावेजों में कमी रहने की सूचना मिलने पर उस कमी को पूरा करना होगा, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।

दाखिले के लिए आईआईटी-एनआईटी की ज्वॉइंट काउंसलिंग 06 राउंड में संपन्न होगी, प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद यदि विद्यार्थी आवंटित सीट से संतुष्ट है और आगे के राउंड की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है तो फ्रीज विकल्प को चुन सकता है। साथ ही वह विद्यार्थी जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा।