November 23, 2024

अजरौंदा गांव की रामलीला कमेटी 45 वर्षों से करती आ रही है रामलीला का मंचन, रिहर्सल शुरू

Faridabad/Alive News: गांव अजरौंदा रामलीला कमेटी में अधिवक्ता ठाकुर फूल सिंह ने ‘रावण’ और इंजीनियर राकेश सिंह ने ‘कुंभकरण’ का किरदार निभाने के लिये रिहर्सल शुरू कर दी है। कमेटी सन 1974 से गांव अजरौंदा में रामलीला का मंचन कर रही है। रामलीला में स्कूल कॉलेज के बच्चों के साथ-साथ कमेटी के डायरेक्टर महेश सैनी भी रामलीला के अहम किरदार श्रीराम रोल निभाएंगे। इस रामलीला में महिलाओं के किरदार भी पुरुष कलाकार निभा रहे हैं। कमेटी को रामलीला के मंचन में गांव के लोगों का विशेष सहयोग मिलता है तथा भारी संख्या में रामलीला देखने लोग पहुंचते हैं।

रामलीला कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह सैनी, उप प्रधान ठाकुर जवाहर सिंह और चेयरमैन अमर सिंह सैनी ने बताया कि रामलीला कमेटी करीब 45 वर्षों से अजरौंदा गांव के सामुदायिक भवन में अपना मंचन करती आ रही है। महामारी के कारण साल 2020 और 2021 में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। रामलीला को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। यह कमेटी सबसे पुरानी कमेटी मानी जाती है। रामलीला के आयोजन में गांव के लोगों का विशेष सहयोग होता है। रामलीला में करीब तीस से चालीस किरदार शामिल होते है।

पुरुष निभाते हैं महिलाओं का किरदार, स्वयं होते हैं तैयार

पदाधिकारी ठाकुर जयराम सिंह, रविंद्र सिंह टेक चंद सैनी ने रामलीला में 1974 से ही पुरुष महिलाओं का किरदार निभाते हैं। इसके अतिरिक्त मेकअप से लेकर ड्रेस अप सभी चीजें पुरुष कलाकार करते हैं। रामलीला में लंबे समय से जुड़े होने के कारण लोग अभिनय और मेकअप में निपुण हो गये हैं। जब कलाकार मंच पर अभिनय के लिए उतरते हैं तो लोग सामुदायिक भवन प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है। रामलीला का भव्य आयोजन 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रामलीला में गीत के लिए मेवात से कलाकार बुलाएं जाते हैं। रामलीला के मंचन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।