December 19, 2024

फरीदाबाद वासियों को जाम से राहत देने में लगी ट्रैफिक पुलिस

Faridabad/Alive News : ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार की टीम ने फरीदाबाद वासियों को यातायात से निजात दिलाने की दिशा में अहम कार्य कर रही है। जिसके तहत यातायात पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है और कई स्थानों को जाम मुक्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एक अगला कदम उठाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एनआईटी स्थित 1/2 चौक पर बहुत अधिक भीड़ होने के कारण वहां पर ऑटो चालकों के लिए अलग से व्यवस्था करके लोगों को जाम से राहत दिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।

बाजार में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण वहां आमतौर पर ऑटो चालक सड़क के बीच में ऑटो खड़े कर लेते थे और जब तक सवारी पूरी नहीं हो जाती तब तक ऑटो को आगे नहीं बढ़ाते थे। जिसकी वजह से उनके पीछे आने वाले वाहन भी रुक जाते थे जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती थी। यातायात पुलिस ने इस समस्या को देखते हुए वहां पर बैरिकेड जोड़कर एक अलग से लेन तैयार कर दी गई है। जिसमें सभी ऑटो चालकों को उसी में अपना ऑटो लेकर जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे यात्रियों को अब वहां पर किसी प्रकार का जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और अलग लेन बनने की वजह से वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे।