December 19, 2024

चोरी के मुकदमें में 15 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : चोरी के मामले में 15 साल से फरार चल रहा 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आजाद है। आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव बनेनी ढोकला का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2005 में थाना सेक्टर 8 के एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जिस मामले में अदालत वर्ष 2007 में आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया था और 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस चौकी 11 की टीम ने 15 साल से फरार चल रहे आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना सेक्टर 8 के चोरी के मुकदमे व उद्घोषित अपराध के मुकदमें में राजस्थान से गिरफ्तार किया है।