Faridabad/Alive News: संजय कालोनी स्थित एपी सी.सै. स्कूल परिसर में के.एम.सी. हॉस्पिटल के सहयोग से और मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में केवल प्रेम आंखों के अस्पताल द्वारा नेत्र जांच एवं ह्दय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से एपी सी.सै. स्कूल के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, डायरेक्टर अमन अग्रवाल मौजूद थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीए अजीत पटवा, समाजसेवी सतीश चोपड़ा, अनशनकारी बाबा रामकेवल, दशरथ चौरसिया, अवधेश ओझा, संजीव मौर्यवंशी, डा. मनीष शर्मा आदि का आयोजक समाजसेवी सचिन तंवर व मनीष मिश्रा ने माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर लगभग 250 लोगों ने नेत्र जांच शिविर का लाभ लिया। साथ ही लोगों को आंखों के चश्में, दवाईयां आदि मुफ्त दिए गए। वहीं 10 लोगों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चुना गया। जिसका आपरेशन केवल प्रेम आंखों के अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 40 लोगों ने ह्दय जांच भी करवाई।
इस अवसर पर जेपी अग्रवाल व अमन अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आमजन को फायदा उठाना चाहिए।