November 16, 2024

जीवा स्कूल के छात्रों ने परंपरागत ढंग से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News : सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षक दिवस परंपरागत ढंग से मनाया गया। छात्रों ने अपने सभी अध्यापकों को सम्मानित कर तिलक लगाकर अध्यापकों का स्वागत किया और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया, क्योंकि उन्हीं के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर विद्यालय की अंग्रेजी की अध्यापिका स्वाति गार्गी ने अपने विचार प्रस्तुत किए, उनके साथ ही विद्यालय की भूगोल की अध्यापिका शीतल नारायण ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अलग अलग लघु नाटिका प्रस्तुत कर
अनोखे टाईटल्स देकर सभी अध्यापकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कक्षा आठवीं की दीविजा ने एक सुंदर गीत गाया और पांचवी कक्षा के छात्रों ने भी बड़े ही सुंदर ढंग से शिक्षक दिवस के अवसर पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने गीत एवं नृत्य दोनों प्रस्तुत किए बच्चों ने लघु
नाटिका के माध्यम से अध्यपकों के परिश्रम के प्रत्येक पक्ष के विषय में बताया।