November 24, 2024

पार्क फ्लोर-2 के लोगों का बिल्डर के खिलाफ छठे दिन जारी रहा विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : बिल्डर के खिलाफ शुक्रवार को बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 सोसाइटी के लोगों का प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने करीब ढाई घंटे बिल्डर कार्यालय के बाहर भजन कीर्तन कर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सेक्टर-76 बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 के लोग सोसाइटी में बढ़े हुए मेंटेनेंस चार्ज और ओसी की मांग को लेकर बिल्डर से खफा है। बिल्डर द्वारा मांगे पूरी नहीं करने से नाराज सोसाइटी के लोग पिछले पांच दिनों से बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बीते वृहस्पतिवार को बिल्डर की शव यात्रा निकाल कर रोष व्यक्त किया थ।

लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में रहते हुए करीब दस वर्ष हो गए है। इसके अतिरिक्त सोसाइटी में शून्य के समान सुविधाएं है। स्थाई बिजली कनेक्शन भी नहीं है। बिल्डर से कई बार स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा एसटीपी नहीं होने से सीवर की समस्या से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज में इजाफा कर दिया है। जिससे लोग नाराज हैं।