November 24, 2024

कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यो की ली समीक्षा बैठक

Faridabad/Alive News : प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को बल्लभगढ़ सिविल रेस्ट हाउस सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में जो भी कार्य चल रहे हैं या नए शुरू हुए है वह सभी समय पर पूरे कर दिए जाएं और समय के साथ नए कार्यों को भी शुरू किया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों को उनके विकास कार्य को समय पर पूरा करने के लिए समय भी निर्धारित किया हैं। वहीं समीक्षा बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को आश्वासन दिलाया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 सहित सभी सेक्टरों की सड़कों को दिवाली के पर्व से पहले ही बना दिया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को जानकारी दी कि सभी सेक्टर को सुंदर और स्वच्छ रखने के अभी करीब 10 हजार पौधे लगाए जाने हैं और उनकी देखभाल का कार्य शुरू किया जाना है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की और जहां भी बल्लभगढ़ शहर में बिजली के ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता है, उन्हें कंप्लीट करने के बाद आगामी गर्मियों में लोगों को बिजली का संकट झेलना पड़े इसके लिए भी रणनीति बनाने के उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारियों से मोहना रोड बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल के बारे में भी चर्चा की गई।

मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, एसडीएम त्रिलोक चंद, एसीपी मुनीष सहगल, नगर निगम के एससी ओमवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एससी राजीव शर्मा, बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अश्वनी शर्मा, कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।