November 6, 2024

बीपीटीपी बिल्डर द्वारा रिसोर्ट सोसाइटी में मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के विरोध में सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : बीपीटीपी बिल्डर द्वारा अचानक सोसाइटी का 44 फीसदी मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने से गुस्साए पार्क फ्लोर-टू सोसायटी के लोगों ने वीरवार को बीपीटीपी कार्यालय पर बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बीपीटीपी कार्यालय पर बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रेजिडेंट

दरअसल, सेक्टर 76 स्तिथ पार्क फ्लोर-टू सोसायटी के लोगों ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर ने बगैर किसी सूचना के अचानक से सोसाइटी का मेंटनेंस चार्ज में बढ़ा दिया है। लेकिन सोसायटी में मूलभूत सुविधाओें का काफी अभाव है। सोसायटी में बिजली व्यवस्था भी चौपट है। इसके अलावा यहां लोगों के पास ओसी भी नहीं है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी के इंफ्रास्ट्रक्चर भी देखरेख के अभाव में खराब हो गए है। इमारतें जर्जर हो चुकी है। ।

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि यहां कुल 672 परिवार रहते है। लोगों ने 2008 से यहां रहना शुरु कर दिया था। इतने साल बीत जाने के बावजूद भी लोगों को अभी तक बिल्डर की ओर से ओसी नहीं दिया गया है। दिन में करीब 6 घंटे डीजी से काम लेना पड़ता है। कई बार परमानेंट बिजली कनेक्शन देने की मांग की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। रेजिडेंट्स ने बताया कि बिल्डर की ओर से अचानक से एक मैसेज भेजा गया जिसमें मेंटनेंस चार्ज 1.95 सहित जीएसटी को 2.80 सहित जीएसटी कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि जब तक बढ़े हुए दामों को वापिस नहीं लिया जाएगा, तब तक वह प्रतिदिन बीपीटीपी कार्यलय पर प्रदर्शन करेंगे और वहीं मार्च भी निकाला जाएगा।

क्या कहना है लोगों का

राजीव कुमार, आरडबल्यूए प्रधान।

बिल्डर ने बगैर सोसाइटी वासियों से पूछे ही मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया। यह बिल्डर की मनमानी है। बढ़े हुए मेंटेनेंस चार्ज को बिल्डर को वापस लेना होगा, नही तो हम हर रोज कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

जगत महंती, रेजिडेंट।

सोसाइटी के मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया पर सोसाइटी की बिल्डिंग की मरम्मत कब होगी। लोग यहां बिजली, पानी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है वह कब दूर होगी।

दोनों ही सोसायटी के आरडब्लयूए सोसायटी को हैंडओवर नहीं करना चाहती है। कई बार इस संबंध में मीटिंग भी की गई है। समय के साथ मंहगाई भी बढी है, सब चीजें महंगी हुई है, ऐसे में सोसाायटी मेटनेंस के खर्चों को वहन करने में दिक्कत आ रही है। समाधान यह है कि सोसायटी के लोग सोसायटी की बागडोर अपने हाथ में लें।
रोहित मोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीपीटीपी