January 22, 2025

नई योजना : 95 फीसद बिजली का डिजिटल भुगतान करने वाली पंचायतों को मिलेगा 5 लाख रुपये का इनाम

Chandigarh/Alive News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने डिजिटल माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने वाले 95 प्रतिशत पंचायत को प्रोत्साहित के रूप में 5 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 90 से अधिक और 95 प्रतिशत से कम डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 2 लाख और 80 से 90 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि देंगे का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 1100 करोड़ रुपये ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा हो रहे हैं। लगभग 1400 करोड़ के बिल जारी किए जाते हैं। डिजिटल भुगतान करने वालों में घरेलू, व्यावसायिक, कृषि एवं औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं।

बिजली निगम ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी प्रोत्साहित कर रहा है। उन्हें 2100 रुपये बतौर पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसमें हर पंचायत के एक उपभोक्ता को पुरस्कृत किया जाता है। निगम की वेबसाइट www.dhbvn.org.in से उपभोक्ता अपने बिजली बिल की जानकारी लेकर डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।