December 24, 2024

पशुओं को 15 जुलाई तक लगाए जाएंगे गलघोटू के टीके

Palwal/ Alive News : पशुओं में गलघोटू जैसी जानलेवा बिमारी से रोकथाम की दिशा में 15 जुलाई तक टीकारकरण अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पशुपालन उप निदेशक डॉ.ललित भूषण ने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में गलघोटू बिमारी से बचाने के लिए पशुओं को निशुल्क रूप से टीके लगाए जा रहे हैं।

उपनिदेशक ने पशुपालकों से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान अपने पशुओं को गलघोटू के टीके अवश्य लगवाएं। टीकाकरण से पशुओं में रोग प्रतिरोध क्षमता बनी रहने से बिमारी से बचाव रहता है। उन्होंने बताया कि जिला क्षेत्र में गलघोटू टीकाकरण अभियान को सफल रूप से संचालित करने के लिए कुल 13 टीमें गठित की गई हैं।

टीमों द्वारा पशुपालकों के द्वार-द्वार जा कर पशुओं को गलघोटू के टीके लगाए जा रहे हैं। विवरणानुसार पलवल जिला क्षेत्र में लगभग 03 लाख पशुओं को गलघोटू के टीके लगाने का लक्ष्य है।