Faridabad/Alive News : बुधवार को जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आइटीआइ में दाखिले की पहली मैरिट सूची जारी की जाएगी। सूची जारी होने के बाद दाखिले के पात्र विद्यार्थियों को 27 अगस्त तक फीस का भुगतान करना होगा।
29 अगस्त को खाली सीटों के लिए पोर्टल भी खोल दिया जाएगा। वहीं छात्र 29 से 31 अगस्त तक अपने विकल्प में बदलाव कर सकेंगे। दो सितंबर को दूसरी सीट अलाटमेंट सूची जारी की जाएगी। छात्रों के पास सात सितंबर तक फीस भुगतान का समय रहेगा। इसके बाद भी यदि सीट रिक्त रहती हैं, तो सात से नौ सितंबर के दौरान छात्र पोर्टल पर अपना विकल्प बदल सकेंगे। 13 सितंबर को तीसरी सीट अलाटमेंट सूची जारी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से दाखिले का शेड्यूल जारी हो चुका है। 24 अगस्त को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इसका मैसेज छात्रों को फोन पर भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें संबंधित संस्थान में जाकर दस्तावेज की जांच करानी होगी। आनलाइन फीस भुगतान कर दाखिला कंफर्म होगा। छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे।