November 23, 2024

हरियाणा में लंपी वायरस से कुल 27 हजार पशु संक्रमित, 150 गायों की हुई मौत

Chandigarh/Alive News : लंपी वायरस इन दिनों हरियाणा में कहर बरपा रहा है। लंपी वायरस से हरियाणा में पिछले तीन दिन में 63 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि 9560 और गायों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में औसतन रोजाना 3186 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और रोजाना 21 गाय दम तोड़ रही हैं। अब प्रदेश में लंबी संक्रमण के कुल 27 हजार मामले सामने आ चुके हैं और कुल 150 गायों की मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को राम भरोसे छोड़ दिया है। विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से जिलों में तीन लाख डोज भेजने का दावा किया जा रहा था, लेकिन विभाग के पास ये आंकड़ा नहीं है कि टीकाकरण कितने पशुओं का हुआ है। कई दिन बीत जाने के बाद भी टीकाकरण नहीं हो पाया रहा है।

इस समय सबसे खराब हालात यमुनानगर, अंबाला, सिरसा, पलवल, फरीदाबाद में हो रहे हैं। यहां पर लंपी संक्रमण तेजी से पशुओं में फैल रहा है। बावजूद इसके पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण फैल चुका है लेकिन अभी तक मुख्यालय की ओर से न कोई कंट्रोल रूम बनाया गया है और न ही कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अगर विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया होता तो संक्रमण के बारे में सटीक जानकारी होती और टीकाकरण अभियान का फीडबैक भी मिलता है। पशुपालकों की परेशानी इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि अगर पशु संक्रमित मिलता है तो वे किससे से संपर्क करें। गांवों में स्थित डिस्पेंसरी और अस्पतालों में स्टाफ की कमी है।