December 23, 2024

शिक्षा मंदिर स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव पर किया गया दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News: आज शिक्षा मंदिर विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें दो टीम ने हिस्सा लिया। टीम गोविंदा और टीम गोपाला। जिसमे टीम गोविंदा विजयी रही।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल संस्थापक, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान, जननायक कर्मचारी एवं मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष और वॉर्ड 6 से भावी पार्षद उम्मीदवार नंदराम पाहिल शामिल हुए। उनके साथ नवभारत स्कूल के संस्थापक और हरीश गोयल जी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में नंदराम पाहिल ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करके मिश्री और माखन का भोग लगाया और कृष्ण और राधा बने हुए बच्चों से केक कटवाया।

इस अवसर पर नंदराम पाहिल ने सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं पर प्रकाश डाला और सभी को भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश से सीख लेते हुए जीवन जीने की प्रेरणा दी।