January 28, 2025

अग्रवाल वैश्य समाज ने ताऊ देवी लाल वृद्धाआश्रम में वितरित किए फल

Faridabad/ Alive News : अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का 47वां जन्मदिवस एनआईटी के ताऊ देवी लाल वृद्धाआश्रम में फल वितरण कर मनाया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल ने कहा कि हम सभी को शुभअवसरों पर सामाजिक कार्य करने चाहिए। जिससे समाज के जरूरतमंद व गरीबों की सेवा हो सकें।

उन्होंने कहा कि वैश्य समाज प्रेरणास्त्रोत अशोक बुवानीवाला का जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया है। क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही प्रदेशभर का वैश्य समाज आज एकजुट होकर राजनीति में अधिकारों के लिए लड़ रहा है। बुवानीवाला को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में संगठन और समाज के क्षेत्र में काम करने का अनोखा अनुभव शामिल है।

बुवानीवाला समाज के हर वर्ग में विशेष रूप से अपनी छाप बनाएं हुए है। इस अवसर पर लोकसभा महासचिव राकेश गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, प्रदेश युवा संगठन सचिव जितेन्द्र मंगला, आशीष गोयल, लक्की सिंगला, लक्ष्य जिंदल, प्रेम चंद, चतर सिंह, रविन्द्र, डॉ. आरके गोयल, भाटिया जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।