September 30, 2024

हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग ने धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Chandigarh/Alive News : आजादी के 75वें वर्षगांठ पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल और सदस्य दीप भाटिया उपस्थित रहे। इसके अलावा हरियाणा मानव अधिकार आयोग के प्रधान सचिव वजीर सिंह गोयत, पुलिस महानिरीक्षक हरदीप दून, आयोग के रजिस्ट्रार और पूर्व सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन, सुनील चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन एसके मित्तल ने पिछले 10 वर्ष में मानव अधिकार आयोग की उपलब्धियों और कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन निधि ठाकुर ने किया। इस अवसर पर आयोग की महिला कर्मचारी टीम ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम के महा निरीक्षक हरदीप जून की देखरेख में सलामी परेड की।