November 24, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News : अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला प्रशासन ने खास तरह से मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसके आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं रखनी है। उन्होंने कहा कि आयोजन सेक्टर-12 स्थित हैलीपेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के आयोजन स्थल का दौरा भी किया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो मैदान निर्धारित किया गया है। उसमें मुख्य मंच और अतिरिक्त मंच के साथ-साथ आम दर्शकों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने की वजह से यहां पर बरसाती पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पीड्ब्लूडी, नगर निगम व अन्य सभी विभाग मैदान के सौंदर्यकरण, मंच व पार्किंग को लेकर जो कार्य होने हैं उन्हें समय से पूरा करें। इसके साथ ही गेटों का निर्माण, सड़कों की मरम्मत, झंडे, टैंट इत्यादि का कार्य भी निर्धारित समय के बीच ही पूरा किया जाए।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सतेंद्र दुहन, एसडीएम परमजीत चहल नगराधीश नसीब कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।