November 8, 2024

तरुण निकेतन स्कूल में किया ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : मंगलवार को घर-घर तिरंगा महोत्सव का आयोजन तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल तथा नर्चर फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत तरुण निकेतन विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस इंस्पेक्टर व नेशनल रेसलर नेहा राठी, डॉक्टर विंध्या गुप्ता, पारस भारद्वाज, रिटायर्ड विंग कमांडर एडवोकेट के. एस. भाटी, एडवोकेट दुष्यंत शर्मा (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ताइक्वांडो एसोसिएशन), एडवोकेट जे.पी.भाटी (महासचिव, राजपूत सभा जिला फरीदाबाद), अनशनकारी बाबा राम केवल शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर, चैयरमेन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, उप प्रधानाचार्या राधा चौहान, समस्त अध्यापक गण तथा विद्यार्थी भी शामिल रहे। इस अवसर पर नेहा राठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी ने सस्वर लय में ‘राष्ट्रीय गान’ गाया और ‘जय हिंद’ व ‘भारत माता की जय’ के नारों से विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली को दो भागों में विभाजित किया गया। विद्यार्थियों का एक समूह पल्ला क्षेत्र पहुंचा तथा दूसरा समूह सेहतपुर बांध रोड क्षेत्र में गया।

तिरंगा यात्रा के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की और देश प्रेम का संदेश दिया। इसके अंतर्गत नर्चर फाउंडेशन की अध्यक्ष राधा चौहान, सदस्य सवितुरदेव, तुलसी चौहान तथा नीरु उपाध्याय, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, अध्यापक गण तथा विद्यार्थियों ने पल्ला सेहतपुर बांध रोड क्षेत्र में बड़ ,पीपल तथा जामुन के पौधे लगाए। कुछ छात्रों ने पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली।